सासाराम (रोहतास) स्थानीय नवरतन बाजार स्थित अनिल केशरी के भवन पर पंचित केशरवानी वैश्य सभा पंचायत (ब) द्वारा दीपक कुमार केशरी को सम्मानित किया किया गया। बताते चले की दीपक कुमार सासाराम सिविल कोर्ट अंतर्गत रोहतास डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन में सहायक सचिव पद पर निर्वाचित हुए है। सम्मानित करने वालो में बिहार प्रदेश केशरवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अश्वथामा केशरी है। उसके बाद सासाराम केशरवानी समाज के अध्यक्ष उमा केशरी ने किया।
मंत्री विकास केशरी ने कहा कि दीपक कुमार एक समाजिक व्यक्ति है हर कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। साथ ही बार एसोसिएशन में सहायक सचिव पद पर निर्वाचित होने पर पुरे समाज मे एक अलख जगा है। सासाराम का नाम पुरे देश मे रोशन हुआ है। उक्त कार्यक्रम मे अनिल केशरी, सुनील केशरी, संजय केशरी शिव कुमार केशरी, जय प्रकाश केशरी, कृष्णा केशरी, प्रदीप केशरी के साथ अधिवक्ता संजय किशोर उपस्थित थे।
Tags
#e-News

