ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डी ए वी पब्लिक स्कूल सासाराम के मास्टर रतन पाठक ने जेईई मेन्स (2025) में 97.89 प्रतिशत अंक ला किया जग रौशन -प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार।



ATH NEWS 11/ATH EXPRESS NEWS:-प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार जी ने प्रेस को बताया की हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डी ए वी पब्लिक स्कूल सासाराम के मास्टर रतन पाठक ने जेईई मेन्स - 2025 में 97.89  प्रतिशत अंक (Category Rank: 5955 AIR: 41037) प्राप्त किए हैं और जेईई एडवांस (आईआईटी) के लिए अर्हता प्राप्त कर किया डी ए वी पब्लिक स्कूल सासाराम का नाम किया जग रौशन। साथ ये भी बताया की इसी तरह, हमारे स्कूल के 12 छात्रों ने जेईई मेन्स - 2025 में बहुत अच्छा स्कोर किया है। 

Other Performers are:-

Nehal Kumar Singh

Utkarsh Pandit

Shashank Shekhar

Shivani Singh

Binit Kumar 

Abhyuday Singh

Harsh Jauhar 

Piyush Singh

VIvek Sandilya

Shalini Singh


इस अवसर पर निदेशक - डॉ. (श्रीमती) निशा पेशिन, Shri Ajay Sehgal : स्कूल के अध्यक्ष और सचिव - डी ए वी कॉलेज प्रबंध समिति नई दिल्ली, क्षेत्रीय अधिकारी - बिहार श्री शशिकांत झा, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी - श्री आर रॉय ने इस मेगा उपलब्धि के लिए स्कूल को बधाई दी है। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानाचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार, सफल छात्रों, मार्गदर्शन और समर्थन के लिए शिक्षकों की टीम और परिप्रेक्ष्य अभिभावकों को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post