ATH NEWS 11:-शादी में पहुंचे शराबी दूल्हा से दुल्हन ने शादी करने की इंकार साथ प्रेमिका ने पहुंचकर किया हंगामा तो पुलिस ने दूल्हा तथा उसके मित्र को किया गिरफ्तार।
यह यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं यह रियल मामला अगरेर थाना इलाके की मोकर स्थित एक शादी पैलेस में आयोजित शादी समारोह की है।सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि बीते रात मोकर स्थित शादी पैलेस में शादी समारोह में हो हल्ला के सूचना पर पहुंची अगरेर थाना की पुलिस ने गया जिले के रहने वाले दुल्हा अभिषेक कुमार पाण्डेय उर्फ कुमार अभिषेक तथा उसके मित्र कुमार ज्ञानशंकर को शराब के नशे में गिरफ्तार करते हुए कार में रखे शराब भी जब्त किया गया है।इस मामले पुलिस तथा लड़की पक्ष ने अलग अलग एफआईआर दर्ज किया है।सासाराम एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र लोकडिहरी गांव के अशोक कुमार तिवारी ने अपनी पुत्री साक्षी की शादी गया जिले के शहीद भगत सिंह कॉलोनी मुस्तफाबाद के रविंद्र नाथ पांडेय के पुत्र अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ कुमार अभिषेक से तय किया था, जहां 20 अप्रैल को शादी के मंडप में शराब के नशे में जब दूल्हा पहुंचा तो इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठी उसकी प्रेमिका भी मंडप में पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दी।जिसे देखकर लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इसी कड़ी में लड़की पक्ष ने वर पक्ष को दिए रकम आभूषण आदि की मांग भी करने लगे।लेकिन वर पक्ष के असमर्थता के बीच हो हल्ला से शादी की मंडप में स्थिति रणक्षेत्र की तरह तब्दील हो गई।
शादी की मंडप में ही प्रेमिका ने प्रेमी अर्थात दूल्हा से शादी करने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा किया।प्रेमिका के अलावे बर पक्ष तथा बधू पक्ष की हो हल्ला की सूचना पर अगरेर थाना के पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी मशक्कत पर शांत कराया।पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो शराब के नशे में धुत गया जिले के रहने वाला दूल्हा अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ कुमार अभिषेक तथा उसका एक मित्र को गिरफ्तार कर लिया और उसके कार में रखे शराब सहित जप्त कर लिया।तब जाकर मामला शांत हुआ।घंटे देर तक शादी के मंडप में हाई वोल्टेज ड्रामा चर्चा का विषय बना हुआ है। मंडप में सात फेरे लगाने वाले नशेड़ी दूल्हा अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ कुमार अभिषेक को उनके मित्र के साथ पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।