संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन तथा परिवहन पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21/04/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि भदेजा घाट (फल्गु नदी) पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला खनन पदाधिकारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, फतेहपुर थानाध्यक्ष तथा मुफस्सिल एवं फतेहपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया।
विशेष टीम द्वारा तत्क्षण भदेजा घाट फल्गु नदी की ओर कूच किया गया। पुलिस वाहन के घाट पर पहुंचते ही वहां उपस्थित सभी लोग भागने लगे, विशेष टीम के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए घेराबंदी कर कुल 14 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के उपरांत खनन पदाधिकारी द्वारा 70 लाख रूपये का चलान काटते हुए मुफस्सिल थाना में विधिवत रूप से कांड दर्ज कर अग्रतर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कि गई है। पुलिस प्रशासन इस अवैध गतिविधि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सतर्क है तथा दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है। गया पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएगें।
बरामदगी ।
ट्रैक्टर-14