संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के नर्देशन में गया पुलिस के द्वारा जिला में साइबर फ्रॉड करने में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु लगातार विशेष अभियान चालाया जा रहा है, साथ ही आम जनता को साइबर अपराध से बचाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है, इसी क्रम में।
दिनांक-27/05/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चंडिस्थान स्थित इंडिया एटीएम से अवैध रूप से धन निकासी की जा रही है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु आमस थानाध्यक्ष एवं आमस थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के द्वारा तत्क्षण चंडिस्थान गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अंजन कुमार चौहान, पिता स्व० नौरंगी चौहान, निवासी थाना तेतुलमारी, जिला धनबाद (झारखंड) बताया। पकड़ाए व्यक्ति का विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से ₹12,780 नगद, 11 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर विभिन्न एटीएम में जाकर कागज पर एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर टांग देते थे। इसके अलावा, निकासी स्थान पर फाइबर स्टिक चिपकाकर एटीएम फ्रॉड को अंजाम देते और अवैध रूप से धन निकासी कर लेते थे।
इस संबंध में आमस थाना कांड संख्या-163/25, दिनांक-27/05/2025 के तहत धारा-303(2)/317(2)/338/336(3)/318 (4)/3 (5) बी०एन०एस के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गया पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ सतर्कता बरतते हुए ठोस कदम उठा रही है, साथ ही आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है। यदि आप किसी संदिग्ध गतिविधि को देखते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
अपने एटीएम कार्ड और बैंक डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। फर्जी हेल्पलाइन नंबर से सावधान रहें और बैंक के अधिकृत नंबर पर ही संपर्क करें।
यदि किसी एटीएम में कोई संदिग्ध चीज दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
अंजन कुमार चौहान पिता स्व० नौरंगी चौहान थाना तेतुलमारी, जिला धनबाद झारखण्ड।
बरामद सामान :-
पैसा -12,780/-रू०
ATM-11
Feviquick - 4
ब्लेड-2
टेस्टर-1
फाइबर का पट्टी-5
मोबाइल-2
हेल्प लाइन नंबर कागज पर लिखा हुआ-4
पर्स-1
गम स्टिक-1
उजला रंग का टेप-1
सिम निकालने वाला पिन-1