ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने की प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग।

 




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


बिक्रमगंज/रोहतास:-आज दिनांक 28-05-2025 दिन बुधवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिक्रमगंज में कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल दुर्गाडीह में रोहतास डीएम उदिता सिंह एवं एसपी रौशन कुमार ने बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। डीएम ने पदाधिकारियों को तय समय पर अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। हर विभाग को संयुक्तादेश में वर्णित निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करने को कहा। संयुक्त ब्रीफिंग में शाहाबाद डीआईजी, डीडीसी रोहतास, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बता दें कि पीएम को कार्यक्रम को लेकर एएसपी समेत 23 डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। तैनात किए गए डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों की ड्यूटी रूट लाइनिंग, वीवीआईपी प्रवेश गेट, अलग-अलग बनाए गए आठ सेक्टर, वीआईपी पार्किंग के वरीय प्रभार में, हेलिपैड, सभास्थल से हेलिपैड के रास्ते में, सभास्थल के मुख्य प्रवेश द्वार के अलावा शहर के कई स्थानों पर लगाई गई है। जबकि कार्यक्रम में रोहतास के अलावा राज्य के 13 जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों की सेवा ली जा रही है। इनमें एडीएम से लेकर सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, गया, जहानाबाद, हाजीपुर, सीवान, वैशाली, सारण, शेखपुरा, नवादा व अरवल जिला शामिल हैं। इन अधिकारियों की सेवा पीएम कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर वीआईपी प्रोटोकॉल, हेलिपैड व प्रधानमंत्री के सुरक्षा में लगे एसपीजी को संसाधन उपलब्ध कराने में लगाई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post