महराजगंज-पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटीयो की गिरफ्तारी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा थाना निचलौल के नेतृत्व में वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा
भिन्न-भिन्न मुकदमों से सम्बंधित 03 वारंटीयों की गिरफ्तारी की गयी है।
वारंट का विवरण क्रमश:- मु0न0-577/11 धारा 379, 411 भादवि व 26 वन अधि0 से सम्बंधित वारंटी नर्वदा यादव पुत्र डाढू निवासी झूलनीपुर निवासी औरहवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
मु0न0-1734/01 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि से सम्बंधित वारंटी भोला पुत्र नथुनी मुसहर निवासी औरहवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज।मु0न0-1645/08 धार 379, 411 भादवि से सम्बंधित वारंटी श्रीकान्त मुसहर पुत्र मंगल निवासी
औरहवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज ।
उपरोक्त वारंटीगण को आज दिनांक 18.05.2025 समय 13.20 बजे ग्राम औरहवा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटीयो को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय भेजा गया ।
वारंटी का नाम - नर्वदा यादव पुत्र डाढू निवासी झूलनीपुर उम्र 48 वर्ष निवासी औरहवा थाना निचलौल जनपद
महराजगंज,भोला पुत्र नथुनी मुसहर उम्र 50 वर्ष निवासी औरहवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज, श्रीकान्त मुसहर पुत्र मंगल उम्र 56 वर्ष निवासी औरहवा थाना निचलौल जनपद महराजगंज।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बहुआर थाना निचलौल
महराजगंज।उ0नि0 कपिल प्रजापति हे0का0 सुशील सिंह, का0 मनीष यादव,
का0 अंकित यादव, का0 अनूप मिश्रा तथा का0 रविकान्त उपाध्याय थाना निचलौल महराजगंज ।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.