महराजगंज-42वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में महराजगंज जनपद के एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 8 मेडल अपने नाम किये। इनमें से टेबल टेनिस की अलग-अलग स्पर्धा में 5 और बैडमिंटन में 3 मेडल अपने नाम किये। एडिशनल एसपी के खेल ने महराजगंज जनपद का परचम पूरे जोन में फहरा दिया। एडिशनल एसपी को सर्वांग सर्वोत्तम पुरुस्कार भी दिया गया। एसपी द्वारा पुरस्कार वितरण करके प्रतियोगिता का समापन किया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित 42वीं गोरखपुर जोन की अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल-टेनिस वार्षिक प्रतियोगिता का तीसरा और अंतिम दिन सोमवार को उत्साहपूर्ण रहा। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा पुरस्कार वितरित कर समापन की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के कुल 10 जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बस्ती ,संत कबीर नगर, बहराइच, बलरामपुर एवं गोंडा ने हिस्सा लिया, जबकि जनपद श्रावस्ती की टीम कतिपय कारणों से नहीं आ सकी। सोमवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान कई रोचक मुकाबले देखने को मिले, जिनमें महराजगंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।