डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट । डेहरी अनुमंडल के तिलौथू प्रखंड अंतर्गत सोमवार को स्थानीय विद्यालय शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा में सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण 10वीं वर्ग के छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत इंद्रपुरी के मुखिया उमेश सिंह, शिक्षाविद एवं समाजसेवी ओम जी, सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के भूतपूर्व प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया, दिव्यांशु मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य विश्वनाथ सिंह, बलराम उपाध्याय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 10वीं वर्ग में उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय द्वारा पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षाविद एवं समाजसेवी ओम जी ने अपने संबोधन में कहा कि समय का प्रबंधन एवं अनुशासन से सफलता के शिखर तक पहुंचा जा सकता है ,साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर तथा अभिभावक विहीन बालक विक्रम बिगहा निवासी देवेंद्र कुमार को उच्च शिक्षा हेतु सदैव सभी प्रकार से उसकी सहायता करने तथा उसका उचित मार्गदर्शन करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया।
सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के पूर्व प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा अपने स्थापना काल से ही शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है। महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हम हर कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं, एवं अपनी कामयाबी की कहानी लिख सकते हैं।
इस परीक्षा में इस विद्यालय के छात्र
गुलशन कुमार ने 96%,
प्रिया कुमारी ने 92%,
देवेंद्र कुमार ने 90%,
आदित्य वर्मा ने 85%,
विवेक कुमार ने 85%,
सचिन कुमार ने 81% तथा
अमन सोनी ने 80% अंक प्राप्त कर काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश शुक्ला ने आगंतुक अतिथियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि यह विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव उद्धत रहता है साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठा की भी प्रशंसा की तथा अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि आगे भी विद्यालय वह हर कार्य करेगा जिसके माध्यम से छात्र नई उपलब्धियों एवं नई बुलंदियों को छू सकें। उन्होंने इस परीक्षा में सफल छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक, शिक्षक - शिक्षिका एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।