ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ताला तोड़कर कमरे में घुसे चोर, जेवर और नगदी ले भये फरार.



महराजगंज:- कोल्हुई थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोरखपुर रोड पर पिपरा परसौनी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ताला तोड़कर कमरे में अंदर घुसे चोरों ने अलमारी, बक्सा और बेड समेत कई जगह खंगालकर सारा समान बिखेर दिया और नगदी समेत जेवर लेकर रफूचक्कर हो गए हैं।

खबर के अनुसार, पिपरा परसौनी गांव निवासी महातम गुप्ता के मकान में रविवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सोमवार की सुबह कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। चोरी की इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 महराजगंज के कोल्हुई में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में लोटन रोड पर एक शातिर युवक, एक महिला की चेन लेकर फरार हो गया। इस मामले में महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार शातिर के खिलाफ 316(2), 318(4) और 319(2) बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कस्बा इंचार्ज राजीव सिंह ने बताया कि महिला के साथ ठगी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही शातिर को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।


जानकारी के अनुसार, पीड़िता संध्या चतुर्वेदी अपने घर के पास लोटन रोड पर सुबह की सैर के लिए निकली थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उनके पास रुका और उन्हें बातों में उलझाने लगा। इस दौरान, उसने खुद को सोने-चांदी के जेवरात की दुकान का मालिक बताया और दावा किया कि वह संध्या के बेटे का करीबी दोस्त है। उसने कहा कि पीड़िता के बेटे ने उसे फोन पर कहा है कि वह मम्मी के गले में पहनी चेन को उनसे लेकर उसमें लॉकेट लगाकर लाए। वही उस शातिर की बातों में आकर पीड़िता संध्या ने उस पर भरोसा कर लिया और अपने गले से सोने का चैन निकालकर उसे दे दिया। जैसे ही चैन उचक्के के हाथ में आया, उसने तेजी से बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया।

            प्रभारी महराजगंज 

                कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post