ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेनुआहिया बंधे पर फिसली बस बाल बाल बचा स्कूली बच्चा और ड्राइवर.



महराजगंज:-जिले एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुअहिया में स्थित जीरो बांध पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गेहूंअना स्थित सीएसएल एकेडमी की एक स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी, तभी अचानक बारिश के कारण बांध की चिकनी मिट्टी गीली और फिसलन भरी हो गई। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर फिसल गई और बंधे से नीचे पानी के किनारे चली गई।


खबर के अनुसार, बस में उस समय केवल दो छात्र सवार थे और बस चालक वाहन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन गीली मिट्टी के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया। बस बांध की ढलान पर फिसलते हुए नीचे जा पहुंची, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई। बस में मौजूद दोनों छात्र और चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

       प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post