ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

उत्कृष्ट कार्य के लिए 14 पुलिस कर्मी को एसपी ने प्रशस्ति पत्र व ₹20,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया.




महराजगंज:- जनपद महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिसार निरीक्षक मनोज कुमार सहित कुल 14 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं ₹20,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय के अनुरक्षण, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण में विशेष योगदान देने पर प्रदान किया गया।

इन पुलिसकर्मियों ने अपने कार्य क्षेत्र में अनुकरणीय समर्पण, लगन एवं परिश्रम से कार्य करते हुए परिसर को स्वच्छ, सुंदर, रमणीय एवं आकर्षक बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके योगदान से पुलिस लाइन की कार्यस्थली एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में उभरी है।

सम्मानित किए गए कर्मियों में प्रतिसार निरीक्षक मनोज कुमार के अलावा मुख्य आरक्षी मलखान सिंह यादव, दयाशंकर यादव, अरविन्द यादव, सलाउद्दीन अली, आरक्षी (PTI) विजेन्द्र कुमार भारती, राजेश कुमार शाही, निर्भय प्रताप कौशिक, प्रशान्त पाण्डेय, संदीप कुमार गोंड, मुकेश राव, विजय कुमार, सौरभ कुमार यादव तथा बृजेश कुमार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे कर्मठ पुलिसकर्मी विभाग की गरिमा बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने सम्मानित कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे भविष्य में भी इसी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपने साथियों का उत्साहवर्धन किया।

        प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post