ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक ही दिन परतावल सीएससी पर तीन की मौत, दहल उठा परिसर.





महराजगंज:-गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे के भीतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में लगातार तीन लोगों की मौत से अस्पताल प्रशासन और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अलग-अलग स्थानों से सीएचसी लाया गया था जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पहली घटना एक अज्ञात बुजुर्ग की है जो श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल गुरुवार की साप्ताहिक बाजार में किसी कार्य से आए थे।

बाजार में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें सीएचसी परतावल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है।दूसरी घटना गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के महंगापट्टी की है जहां के निवासी लक्ष्मी प्रसाद (62 वर्ष), पुत्र रौमून प्रसाद की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें सीएचसी परतावल लेकर पहुंचे।

इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।तीसरी घटना महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहिया खुर्द गांव की है। यहां की निवासी रम्भा देवी (45 वर्ष) पत्नी गोपाल वर्मा की तबीयत दोपहर में अचानक बिगड़ गई परिजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी परतावल लाए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रम्भा देवी के सात बच्चे हैं जिनमें पांच बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें से दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है। मां की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

       प्रभारी महराजगंज 

        कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post