ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शहर में अमन-चैन बनाए रखने को ले आरएएफ और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.




महराजगंज:-आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में बुधवार 29 मई को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों पनियरा, भिटौली व श्यामदेउरवा में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और स्थानीय पुलिस टीम द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और भरोसे का वातावरण तैयार करना था, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। मार्च के दौरान पुलिस और आरएएफ के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया और उन्हें यह संदेश दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल हर समय सतर्क है।

फ्लैग मार्च में 91वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के मार्गदर्शन में सहायक कमांडेंट जगदीप सिंह, निरीक्षक/जीडी अनुज कुमार सिंह एवं अन्य जवान शामिल रहे। वहीं स्थानीय पुलिस की ओर से संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए फ्लैग मार्च के साथ-साथ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को भी सक्रिय किया गया है, जो 24x7 अफवाहों और अराजक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

       प्रभारी महराजगंज 

          कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post