सासाराम (रोहतास) व्यवहार न्यायालय के सभागार में जदयू (विधि प्रकोष्ठ) रोहतास के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में मनोज कुमार एवं शिवप्रसन राम अधिवक्ता ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही जदयू विधि प्रकोष्ठ की सदस्यता ग्रहण कराई गई। उपेंद्र कुमार ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करते हुए भारी मतों से जीत दिलाकर पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। कल यानी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में अधिवक्ता साथियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। मौके पर जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, राम उमेश शर्मा, जगनारायण राय, अखिलेश कुमार सिन्हा, राम अयोध्या सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।