ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री का आगमन होना गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर -- संजय




सासाराम (रोहतास) शहर के सत्यम पैलेस में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन के द्वारा जनसभा कार्यक्रम का आयोजन 30 में को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी थे। वही विशेष अतिथि के रूप में एमएलसी जीवन कुमार और कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा थे। अतिथियों का स्वागत कैट के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी पुनीत अग्रवाल ने अंगवस्त्र देकर किया कार्यक्रम में मंत्री संजय सरावगी व एम एल सी जिवन सिंह ने कैट के शाहाबाद के सदस्य पदाधिकारी और व्यवसाईयों के साया साथ जन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 30 में को जिले के बिक्रमगंज में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक पल है जहां वे प्रदेश को करोड़ों रुपए के कई योजनाओं की सौगात देंगे वहीं कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जा रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ-साथ प्रदेश का भी काफी विकास हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार में आ रहे हैं जिनका जोरदार स्वागत प्रदेश की जनता करने को आतुर है किई लाख की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। एम एल सी जीवन सिंह ने कहा की आपरेशन सिंन्दुर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं। लोगों में काफी उत्साह है। आप सभी लोग भी सम्मिलित हो यही आग्रह करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे। उनका आगमन काफी गौरवान्वित पल है। कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा की जिले ही नहीं प्रदेश के हजारों व्यवसायी वर्ग के लोग जन सभा में शामिल होने विक्रमगंज आ रहे हैं आप भी हजारों की संख्या में सम्मिलित हो। कार्यक्रम में उपस्थित काट के पदाधिकारी सदस्य व व्यवसाययों ने भारी संख्या में बिक्रमगंज में होने वाली जनसभा में सम्मिलित होने के बात कही। मंच संचालन कैट  के प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल ने किया। मौके पर बबल कश्यप अमित राठौर अमित आर्य डॉ सचिन कुमार ओमप्रकाश अग्रवाल शरत चंद संतोष रंजीत कुमार राजू कुमार अभिजीत कुमार धर्म कुमार अनूप सिंह अनिल कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post