ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पीएनबी तिलौथू द्वारा लखपति दीदी योजना अंतर्गत जीविका दीदी को 58 लाख ऋण वितरित.




तिलौथू (रोहतास) पंजाब नेशनल बैंक तिलौथू शाखा में लखपति दीदी योजना के अंतर्गत जीविका दीदी को कुल 58 लाख ऋण वितरित हुए। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल के मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार, शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार मुन्ना, प्रबंधक प्रशांत कुमार पांडेय एवं कुमार साकेत साथ में जीविका प्रतिनिधि निशि कुमारी एवं बैंक सखी माया कुमारी उपस्थित रही। समारोह का शुरुआत में बैंक दीदी ने प्रवीण कुमार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। शाखा प्रमुख अमरेंद्र जी ने संबोधित करते हुए दीदियों को लखपति दीदी योजना का विस्तार में बताया। आगे औरंगाबाद बाद से आए मंडल प्रमुख प्रवीण कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि लखपति दीदी प्रधानमंत्री जी महत्वाकांक्षी योजना है जिसे पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। श्री कुमार ने आगे बताया कि हम महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें महाजनों से पैसे लेने से बचाएंगे। उन्होंने आगे बताया की हम अभी जून महीने में 100 और दीदियों को लखपति योजना का लाभ देने जा रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post