मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 15/05/2025 माॅं उमगेश्वरी क्रिकेट ग्राउंड मदनपुर में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहे अंडर 16 वनडे लीग मैच में शाहाबाद जोन का मुकाबला बक्सर के साथ हुआ।जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 390 रन बनायीं ,वही स्कोर का पीछा करने उतरी बक्सर कि टीम ने 30.5 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी। जहाँ एक तरफा मुकाबले में औरंगाबाद टीम ने बक्सर टीम को 238 रनो से हराकर जीत की हैट्रिक लगाया। अभी तक इस पूरे लीग में मेजबान औरंगाबाद अपराजित रही है।
ज्ञात हो कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में कराये जा रहे हैं, शाहाबाद ज़ोन का लीग मैच विगत 6 मई से मदनपुर ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां मेजबान औरंगाबाद ने अपना लगातार तीनों मैच जीतकर शाहाबाद ज़ोन में अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। औरंगाबाद की ओर से सर्वाधिक रन पियूष कुमार के बल्ले से 120 रन बनाया, वहीं विकास कुमार ने 101 रन, हिमांशु 90 रन जोड़कर औरंगाबाद को 390 तक पहुंचाया , जवाब में उत्तरी बक्सर टीम की तरफ से पीयूष पाण्डेय की 19 रन, विवेक 17 रन और प्रियांशु 17 रन के बदौलत बक्सर ने 30.5 ओवर मे 153 रन ही बना सकी। उससे पहले औरंगाबाद टीम की ओर से नंदन कुमार ने 6 विकेट लेकर बक्सर की टीम को डेढ़ सौ रन भी बनाना मुश्किल कर दिया।
वही इस मुकाबले मे प्लेयर ऑफ द मैच नंदन कुमार को मिला जिन्होंने 6 विकेट लेकर टीम को जिताने में अपना हम योगदान दिया। जिन्हें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मुकाबले के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिंह ने खिलाड़ियों और ग्राउंड स्टाफ को प्रोत्साहित किया। इस मैच के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्जवल सिंह रिशु, कोषाध्यक्ष शशांक शेखर आशु, संयुक्त सचिव अखोरी,अमित सिन्हा और उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ-साथ टीम मैनेजर संतोष कुमार, कोच विकास कुमार सहित सभी स्लेक्टर मौजूद रहे।
