लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र से रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक युवती ने अपने सगे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवती का निकाह कुछ समय पहले ही तय हुआ था। उसके अनुसार, 1 अप्रैल की रात उसका भाई जबरन कमरे में घुस आया और पहले उसके साथ छेड़छाड़ की, फिर विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी दी कि शादी नज़दीक है, अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
जांच के दौरान विवाहिता निकली गर्भवती------------
विवाहिता ने बताया कि उसने यह बात अपने माता-पिता को भी बताई, लेकिन उन्होंने बेटे को बचाने के लिए उसे चुप रहने को कहा। 15 अप्रैल को महिला का निकाह हुआ और वह ससुराल चली गई। कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब रहने लगी। 29 अप्रैल को जब डॉक्टर के पास गई तो उसे गर्भवती बताया गया।
आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट--------------
यह सुनकर ससुराल वाले चौंक गए। महिला ने जब पूरी सच्चाई बताई तो उसकी सास ने उसे हिम्मत दी और कहा कि वह रिपोर्ट दर्ज कराए, हम तुम्हारे साथ हैं। इसके बाद महिला पारा कोतवाली गई और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जिसमे एक आरोपी मीट की दुकान पर काम करता है।
Tags
#CRIME

