संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .
कलवारी - दहेज प्रथा समाज में व्याप्त एक कुरीति है, सबको मिलकर इसका बहिष्कार करना चाहिए। यह बात डॉ बी आर चौरसिया ने नरखोरिया में आयोजित चौरसिया समाज की जागरूकता गोष्ठि में कही। सबको बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए डॉ चौरसिया ने कहा कि कभी कभी धनाभाव के कारण सुयोग्य कन्या को योग्य वर नहीं मिल पाता।कभी कभी पैसा न होने के कारण शादी ब्याह होने में दिक्कत हो जाती है। समाज में कोई बंधु इतना गरीब है कि बेटी की शादी नहीं हो रही है तो समाज के सामर्थ्यवान लोगों को सहायता के लिए आगे आना चाहिए। राहुल ने कहा कि नशा इंसान का हर तरह से नास करता है इस लिए नशा करने से बचना चाहिए। दीपक ने कहा कि बेटी बेटों को सामान रूप से शिक्षित किया जाना चाहिए। गोष्ठि में हृदय राम,सुधयी, मुन्ना राम ने सामाजिक उत्थान विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर गिरजा शंकर चौरसिया, रमेश,मुकेश, राहुल, राकेश व महेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
