ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बाइक के टक्कर से एक महिला की हुई मौत.




संजय तिवारी.


अकबरपुर (रोहतास) रोहतास नगर पंचायत के अकबरपुर वार्ड नंबर 1 मदरसा नियाजिया निजामिया के सामने एन एच 119 रोहतास मुख्य मार्ग के पास तकरीबन 11:00 बजे बाइक के टक्कर  से एक महिला की मौत हो गई। बताते चलें कि महिला किसी निजी काम से तिलौथू गई हुई थी। तिलौथू से आकर अपने घर के सामने उतार रोड क्रॉस कर रही थी तभी अचानक बाइक चालक ने मारी टक्कर जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए पीएचसी रोहतास लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया। महिला महिला की पहचान रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 रुखसाना खातून पति महमूद खान बताया गया। महिला की उम्र 60 साल बतलाई गई। इलाज के लिए सासाराम ले जाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने एन एच 119 पर आगजनी कर रोड को जाम कर दिया। वहीं मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण एवं अंचलाधिकारी सुशी कुमारी एवं बुद्धिजीवीयों ने लोगों को समझा बूझाकर रोड से आगजनी को हटाकर एन एच 119 को चालू कराया। वही प्रशासन द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है तथा परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोटरसाइकिल को जप्त कर थाने लाई गई और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

वही अंचल अधिकारी सुशी कुमारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि को जल्द से जल्द मृतका के परिजनों को मुहैया कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post