संजय तिवारी.
सासाराम (रोहतास)- बाबा गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव 12 मई 2025 को सफल बनाने के लिए भिन्न-भिन्न गांव भ्रमण किया गया। जिसमें बाभनपूर्वा, महापुर, नोखा, संझौली भ्रमण करते हुए रामपुर जखनी में डॉक्टर विश्वजीत गोस्वामी की अध्यक्षता में विस्तृत रूप से बैठक किया गया। जिसमें बाबा गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव सफल बनाने पर जोड़ देते हुए सभी लोगों ने कहा की अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर सनातन धरोहर बाबा गुरु गोरखनाथ का भगवा झंडा लहराने का एवं विस्तृत रूप से पूजा पाठ और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सनातन धर्म का धरोहर है। सनातन धर्म का पूर्ण स्थापक माने जाते हैं। इस बैठक में आचार्य विनोद गोस्वामी, नागेंद्र गोस्वामी, संगम गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, रामेश्वर गोस्वामी, परमेश्वर गोस्वामी, गोलू गोस्वामी, राकेश गोस्वामी, नारद जी, धर्मदेव जी, राजकुमार, होशियार, रंजीत सहित कई अन्य सदस्य गण एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।