ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जातीय जनगणना के समर्थन में जदयू प्रकोष्ठ द्वारा निकाला गया धन्यवाद रैली।




संजय तिवारी। 


सासाराम (रोहतास) जनता दल यूनाइटेड युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल के नेतृत्व में शनिवार को एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सासाराम के प्रभाकर रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य भागों से होते हुए सासाराम समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल तक पहुंच कर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में जातीय जनगणना करने के लिए धन्यवाद देना था। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना करना एक ऐतिहासिक कम है। इससे समाज के वंचित जातियों को समाज की मुख्य धारा में आने में सहयोग मिलेगा तथा उनका समुचित और सर्वांगीण विकास होगा।


महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जातीय जनगणना करने का फैसला समाज तथा देश के विकास के मार्ग में एक अविस्मरणीय और बहुमूल्य योगदान होगा। इससे सदियों से वंचित लोगों को विभिन्न जातियों को विकास की एक नई दशा और दिशा मिलेगी। इस अवसर पर बदरी भगत, धनन्जय भाई पटेल, अलख निरंजन, बनारसी पटेल, ऊषा पटेल, रेणु कुशवाहा, निखिल जय सिंह, उषा कुशवाहा, वीरेंद्र गोंड, गुड्ड पटेल, अजय रजक, वैजयंती शर्मा, अमन पटेल, संजीव कुमार, परमानंद कुशवाहा, तबाही कुशवाहा, अजय कुशवाहा, अमर कुमार, रिंकल कुमार, राहुल कुमार, रौनक कुमार, रंजीत कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post