महराजगंज-घुघली के टी डी एम इंटरमीडिएट कॉलेज एवं टी डी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के बच्चों को विद्यालय परिसर में शनिवार को भारत नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा नशा मुक्ति के लिए वीडियो एवं चित्रों दिखाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
वीडियो दिखाकर बच्चों को यह जानकारी दी गई कि शराब का सेवन जीवन के लिए सबसे घातक है। यह हमारे शरीर के साथ दिमाग को भी खोखला करता है। इससे हमारे स्वास्थ्य की बहुत बड़ी हानि होती है। शराब इतनी खराब है कि व्यक्ति के शरीर, धन दौलत और मान प्रतिष्ठा सभी को गहरा चोट पहुंचाता है।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार जायसवाल, प्रबंधक शंभू शरण जायसवाल, उप प्रबंधक गौतम कुमार जायसवाल, अभिनंदन गुप्ता, विनोद चौबे, बृजधारी दुबे, दीपक वर्मा, संतोष पांडेय एवं वेद प्रकाश उपाध्याय सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।