ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बुजुर्ग पति पर पत्नी ने गर्म पानी डाल कर मुसर से कूटा, थाने पहुंचा पीड़ित।


 



महराजगंज-जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक  ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति पर खौलता हुआ पानी डालकर और मुसर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पति को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल और फिर बी आर डी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।खबर के अनुसार, इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देकर अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते बुधवार को हुई, जब निचलौल थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव निवासी नागेंद्र पुत्र प्रभंस बाजार से घर लौटे थे। नागेंद्र ने अपनी तहरीर में बताया कि वह घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे, तभी उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर अचानक उस पर खौलता हुआ पानी फेक दिया। इस हमले से वह गंभीर रूप से झुलस गए और दर्द से तड़पने लगे। लेकिन पत्नी का गुस्सा यहीं नहीं  शांत हुआ ।उसने नागेंद्र पर मुसर से हमला कर उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई।


वहीं घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने तुरंत नागेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके चलते चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वर्तमान में नागेंद्र का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।शनिवार को नागेंद्र ने निचलौल थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में उन्होंने बताया कि पत्नी का यह क्रूर व्यवहार बिना किसी स्पष्ट कारण के था और इस हमले ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से गहरी चोट पहुंचाई है।फिलहाल, निचलौल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हिंसक घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच क्या विवाद था और क्या परिस्थितियां थीं, जिन्होंने पत्नी को इतना क्रूर कदम उठाने के लिए उकसाया।

        प्रभारी महराजगंज 

          कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post