ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गाँव में सरकारी स्कूल की टीचर पर बच्चों को बेरहमी से पीटने का लगा आरोप।



महराजगंज -घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गाँव के रहने वाले पवन कुमार और दीनानाथ ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि मटकोपा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली टीचर नेहा शुक्ला ने उनके बच्चों, गुजनन और रोहन, के साथ-साथ गाँव के अन्य बच्चों को भी बेरहमी से पीटा है।


शिकायतकर्ताओं के अनुसार, उनके बच्चे, जो मटकोपा के प्राथमिक विद्यालय  में पढ़ते हैं, रोजाना की तरह स्कूल गए थे। अभिभावकों का आरोप है कि टीचर नेहा शुक्ला ने बच्चों को जमीन पर पटक कर और दीवार में लड़ाकर बुरी तरह मारा-पीटा। पवन कुमार और दीनानाथ ने बताया कि इस मारपीट के कारण कई बच्चो का डर के मारे उनके पैंट भी गीले हो गए और उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टीचर पहले भी कई बार उनके बच्चों के साथ इस तरह की बेरहमी से पिटाई कर चुकी हैं, जिससे परेशान होकर अभिभावकों ने पुलिस से शिकायत की है।


पवन कुमार और दीनानाथ ने पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

          प्रभारी महराजगंज 

              कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post