ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग.




महराजगंज-संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार  आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी 


व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की  वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

        प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post