ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बेलवा टिकर पेट्रोल पंप के पास आत्मदाह का प्रयास कर रहे युवक को घुघली पुलिस ने बचाया।



महराजगंज-घुघली थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर 1:30 दिन में बेलवा टीकर पेट्रोल पंप के समीप एक युवक ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिसे तत्परता दिखाते हुए स्थानीय पुलिस ने विफल कर दिया। घटनाक्रम के अनुसार, वाजिब अंसारी पुत्र मिन्हाज अंसारी, निवासी गढ़हीया फाटक, तरयासुजान, जिला कुशीनगर, गुरुवार को बेलवा टिकर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश करने लगा।


घटना की सूचना मिलते ही घुघली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे आत्मदाह के प्रयास के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है।

युवक को सुरक्षित बचाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता को उजागर किया है, जिसने एक अनमोल जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक को उचित परामर्श और सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है।

           प्रभारी महराजगंज 

               कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post