गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भंडरिया गांव निवासी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय पत्रकार की इकलौती बेटी स्वाधिना सिंह ने आईसीएससी की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 92.5% अंक लाकर पूरे परिवार का नाम रौशन की।स्वधिना रांची के डोरंडा स्थित विशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल में पढ़ती हैं।उक्त स्कूल से 2025 ई.में कुल 360 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था।उक्त सभी छात्राओं में स्वधिना को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
स्वधिना ने अच्छे अंक से मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा पास कर अपने परिवार सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन की।इस खुशी में स्वाधिना के बड़े पापा संजय सिंह ने मिठाई खिलाकर उसे ढेरों आशीर्वाद दिया।जबकि पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा मम्मी को देते हुए स्वधिना ने कहा कि पापा का संघर्ष व मम्मी राजकुमारी देवी का देखभाल व कड़ी मेहनत का फल है।कहा कि मैं यूं ही कड़ी मेहनत करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने घर,परिवार व समाज का नाम रौशन करूंगी।

