ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हरिदासपुर में चोरी की बड़ी वारदात, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ.

 


संजय तिवारी


कोचस (रोहतास) हरिदासपुर गांव के निवासी श्री राम प्रसाद सिंह के घर बीती रात करीब 12:00 बजे अज्ञात चोरों ने जंगला तोड़कर घर में घुसपैठ की और परिवार को भारी क्षति पहुंचाई। चोरों ने उनकी दो बहुओं के रहने के कमरे से कीमती सामान सहित गेहूं आदि उठा लिया। जिसमें दो चैन साड़ी 35 साड़ी, अटैची 20, गेहूं 4 बोरी, मांग टीका तीन, हर तीन, मंगलसूत्र दो कान वाली तीन,अंगूठी 6, 2 लाख नगद रुपए अनुमान है कि कुल मिलाकर लगभग 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है।पीड़ित परिवार पहले से ही आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा था, ऐसे में यह घटना उनके लिए एक बड़ा आघात बनकर आई है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना की शीघ्र जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाए। प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार,उप प्रमुख ओमप्रकाश सिंंह,युवा नेता मुन्ना यादव,पर्व मुखिया अमरेंद्र पाल,भोलानाथ  सिंह,मोतीलाल सिंह, उमाशंकर सिंह, उमेश कुमार सिंह कई स्थानीय लोगों ने इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post