ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर लगभग 80 छात्र बने बिहार पुलिस के सिपाही.

 


संजय तिवारी


सासाराम (रोहतास) मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। इस लाइन को सच साबित कर दिखाया है महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर के छात्रों ने। जिले का एकमात्र नि:शुल्क शिक्षण संस्थान महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर से पढ़कर इस बार लगभग 80 छात्र बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा मे अंतिम रुप से चयनित हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश के हाथों सफल अभ्यर्थियों को संस्था के प्रतीक चिन्ह, डायरी और पेन के साथ सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा सफल अभ्यर्थियों को अपने कर्तव्य निर्वहन का मूल मंत्र दिया गया तथा संस्था के अध्यनरत छात्रों का मार्गदर्शन भी किया गया। डीआईजी सत्य प्रकाश ने कहा कि पहले हम अखबारों में ही सासाराम का नाम पढ़ते थे लेकिन अब यहां आकर काफी खुशी हुई कि संसाधन के अभाव में भी बच्चे इस तरीके से तैयारी कर रहे हैं। अगर कभी भी जरूरत पड़े आगे तो हम संस्था के साथ खड़े हैं। डीआईजी शाहाबाद ने बच्चों को उत्साहित किया और आगे ड्यूटी में कैसे अपने कार्यों का निर्वहन करें इसके बारे में भी गाइड किया। आपको बताते चलें कि महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर पूर्णतः नि:शुल्क शिक्षण संस्थान है। यहां जमीन पर बैठकर बच्चे सेल्फ स्टडी करते हैं। ग्रुप डिस्कसन और सेट प्रैक्टिस के जरिये अब तक 2500 से अधिक छात्र देश भर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह बताते हैं कि बच्चों के पढ़ाई से संबंधित तमाम चीजे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं, अपने सपनों को खो देते हैं वैसे छात्रों के लिए महावीर क्विज & टेस्ट सेंटर एक उम्मीद की किरण है। मौके पर डॉक्टर सत्य प्रकाश, समाजसेवी सरोज कुमार सिंह, वरीय अधिवक्ता उपेंद्र कुमार, अरुण कुमार संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह, सचिव शैलेश पटेल, कोषाध्यक्ष बजरंगी कुमार, कार्यालय प्रभारी उमेश कुमार, वीरेंद्र प्रकास, मीडिया प्रभारी राज कमल, लाइब्रेरी प्रभारी आलोक कुमार सेट प्रभारी चितरंजन, विक्की सहित संस्था के अन्य लोगों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post