ATHNEWS 11:- फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी कटार,शिवपुरी कोलोनी डेहरी में इस फिजिकल ट्रेनिंग एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त 47 युवक युवतियों को रविवार को बिहार पुलिस में चयनित होने पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाल ही में बिहार पुलिस में चयनित 47 प्रतिभाशाली युवक युवतियों को अंगवस्त्र, एवं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। समारोह में एकेडमी के कोच रिटायर्ड सूबेदार अक्षय कुमार सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ,विशिष्ट अतिथि राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह,डेहरी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी खुशबू कुमारी, डॉ एस के निषाद, प्रो डॉ अनिल कुमार सिंह, इंद्रपुरी के अपर थानाध्यक्ष करण कुमार, एस आई मदन कुमार सहित अन्य अतिथियों को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया , वही अभिभावकों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सूची में लड़कियों की भागीदारी अच्छी रही, कुल 47 में करीब 37 लड़कियां एवं 10 लड़के का चयन हुआ है जो काफी।सराहनीय रही, जिन्होंने गांव-कस्बों की सीमाओं को लांघते हुए यह साबित कर दिया कि आज की नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। दर्जनों युवतियों ने अपने कड़े परिश्रम और अनुशासन से यह सिद्ध किया कि अगर संकल्प मजबूत हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।
सम्मानित होने वालों प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से विमल कुमारी , जागृति कुमारी, कंचन कुमारी,सरस्वती कुमारी, प्रीति कुमारी, रंजू कुमारी, अंजली कुमारी,अमृता कुमारी आदि शामिल हैं।
पुरुष प्रतिभागियों में मुन्ना कुमार, नीरज कुमार, एवं दीपू कुमार आदि ने सफलता प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने आर्मी के रिटायर्ड सूबेदार अक्षय सिंह द्वारा आर्मी की नौकरी छोड़कर समय रहते आर्मी की नौकरी छोड़कर आने के लिए प्रयास कर रहे हैं , उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। यह चयन केवल नौकरी नहीं बल्कि पूरे समाज को एक नई दिशा देने वाला कदम है।
मौके पर एकेडमी के संस्थापक एवं मार्गदर्शक अक्षय कुमार सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ नौकरी दिलवाना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक, शिक्षित, सशक्त और समता मूलक समाज का निर्माण बनाना है। कार्यक्रम का संचालन तिलौथू कॉलेज के प्रो विनोद कुमार सिंह ने किया।
इस समारोह ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि बेटियां किसी माने में बेटों से कम नहीं हैं। घर परिवार के साथ यह समाज की प्रहरी और राष्ट्र की रक्षक का भी कार्य करने में अव्वल हैं। कार्यक्रम में मौके पर साजसेवी हीरा सिंह, एकेडमी कोऑर्डिनेटर राज कुमार, लखन चौधरी, जितेंद्र सिंह, वार्डन अंजली कुमारी, सुशांत सिंह राजपूत , सुनील सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोगों के साथ काफी संख्या में एकेडमी के युवक युवतियों व अभिभावक गण शामिल थे।
सम्मानित अभ्यर्थियों की सूची नीरज (कैमूर), रिया (रसूलपुर), अभिषेक कुमार इंद्रपुरी,काजल (डिलिया), गीतांजलि (बकनौरा), मयंक (लक्ष्मणबिघा), कंचन (बडिहा), विनय (लक्ष्मणबिघा), कंचन (बंजारि), एकता (शंकरपुर), स्वीटी (अम्बा), प्रियांका (बिक्रमगंज), विमल (औरंगाबाद देव), सुजाता (मकराइन), पूजा (छपरा), रंजीता (दहौर), रूबी (मकराइन), सरस्वती (शिवपुरी कॉलोनी), सियाराम (पिरो), पूजा (नसरिगंज), अजय (बंशीबिघा), सुप्रिया (डारानगर), हिमांशु (न्यू दिल्ली), रिया (रसूलपुर), सुषमा (भगवानीबिघा), सुमन (चकिया), बबिता (अमझोर) शामिल रहे।
