ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 22 करोड़ 7 लाख की स्वास्थ्य सेवाओं की दी सौगात, स्वास्थ्य केंद्रों का किया शिलान्यास.

 



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



नासरीगंज /रोहतास:-आज दिनांक 25-05-2025 दिन रविवार को  नासरीगंज में  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 22 करोड़ 7 लाख की कई स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात दी। स्वास्थ्य मंत्री ने रोहतास जिले में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमियावर, मंगराव, सवारी, बलिया कोठी और मौना, तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मौना में अस्पताल परिसर में एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व औषधि गृह भवन का शिलान्यास किया। सभी नव निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा करने का निर्देश दिया। शिलान्यास के बाद मंत्री में ने पीएचसी का जायजा भी लिया। इस दौरान कर्मियों स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। उन्होंने आमलोगों से पूछताछ कर अस्पताल का फीड बैक भी लिया। सदर अस्पताल सासाराम में जलजमाव पर मंत्री ने कहा कि उक्त समस्या का समाधान किया जाएगा। 53 करोड़ 36 लाख की राशि से सदर अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। जिले में 22 करोड़ की राशि से मदर चाइल्ड अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। 15 दिनों के अंदर नर्सों की होगी। बहाली मंत्री ने कहा कि आगामी 15 दिनों के अंदर 10 हजार एएनएम की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने 30 मई को बिक्रमगंज में पीएम के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आने का न्योता भी दिया। मौके पर राज्य के श्रम मंत्री संतोष सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, चेनारी विधायक मुरारी गौतम ने कहा कि एनडीए की सरकार ही आमलोगों की महत्वाकांक्षी विकास की ओर ले जा सकती है। कार्यक्रम को भाजपा नेता प्रो. बलिराम मिश्रा, जदयू राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन सिविल सर्जन डा. मणि राज रंजन ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post