ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दानापुर मंडल के लीज होल्डरों के साथ हुई बैठक.




दानापुर। जयंत कुमार चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार, वरीय मंडल वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि रेलवे द्वारा हाइ वैल्यू टाइम सेंसिटिव कार्गो हेतु पार्सल लाने और भेजने  हेतु एक नई व्यवस्था लाई जा रही है जो कि ई एम यू वंदे भारत प्लेटफ़ॉर्म आधारित होगी। इस आगामी सेवा के लिए रेलवे अधिकारी एवं दानापुर मंडल के लीज होल्डर/व्यापारी के बीच एक बैठक का आयोजन पटना जं पर 14 मई को किया गया। बैठक में पटना जं के स्टेशन निदेशक अरुण कुमार, मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वनाथ एवं पंकज नयन सहित पटना जं, राजेंद्र नगर टर्मिनल एवं दानापुर के पार्सल पर्यवेक्षक शामिल हुए। मीटिंग में शामिल 18 व्यापारीगण एवं ई कॉमर्स कंपनी के लॉजिस्टिक पार्टनर द्वारा नई ट्रैफिक देने के बारे में बात कही गई और साथ ही साथ दानापुर मंडल के गाड़ियों में लीज पर देने के लिए उपलब्ध स्पेस क़े बारे मे बताया गया जो ई- औक्सन के तहत  दिनांक- 30.05.2025 कों बिडींग होना है :

गाड़ी संख्या -12309 पटना- राजधानी,12948 पटना- अहमदाबाद,12296 पटना- बंगलोर,19314 पटना- इंदौर, 22670 पटना-एर्नाकुलम, 12391 राजगीर - नई दिल्ली, 22351 पाटलिपुत्र - बैंगलोर एवं 12792 दानापुर- सिकंदराबाद। साथ हीं सभी लीज होल्डर एवं व्यापारी गण के समस्याओं एवं सुझाव को भी नोट किया गया। व्यापारी गण से प्राप्त विवरण पर आवश्यक कारवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि दानापुर रेल मंडल की पार्सल से आय वर्ष 2024-25 में 20.48 करोड़ रुपए रही जो वर्ष 2023 - 24 की तुलना में 21.69 प्रतिशत ज्यादा रही है। मीटिंग की सफल समाप्ति पर स्टेशन निदेशक द्वारा व्यापारीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post