ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वरिष्ठ नागरिक संघ के भीष्मपितामह थे महर्षि अंजनेशजी महाराज : एलौन




सासाराम । नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने अपने प्रधान संरक्षक व ज़िले के प्रसिद्ध सन्त जगतगुरु कौलाचार्य महर्षि अंजनेशानंद सरस्वती महाराज के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को शहर के कुशवाहा सभा भवन में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत अभिभावक को श्रद्धांजलि दिया। संघ के मार्गदर्शक को श्रद्धा-सुमन समर्पित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि महर्षि अंजनेशजी महाराज इस संगठन में वर्ष 2009 से ही जुड़े हुए थे तथा 2015 से वतौर प्रधान संरक्षक हमे मार्गदर्शित कर रहे थे। वे संघ के अभिभावक, स्तम्भ एवं भीष्म पितामह थे। जिन्होंने अपने मार्गदर्शन में इसे सींचकर पूरे राष्ट्र में वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करने के लिए खड़ा करा दिया है। उनके असमय निधन से हम अनाथ एवं अभिभावक विहीन महसूस कर रहे है। उनका एकाएक चले जाना हमारे लिए कभी पुरा नही होने वाला अपूर्णीय क्षति है।वरिष्ठ सहयोगी के निधन से काफी मर्माहत श्री एलौन ने कहा कि महर्षिजी की कृति हमे सदैव ही मार्गदर्शित करती रहेगी और वे हमेशा अमर रहेंगे।पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने काफी दुःखी मन से दिवंगत मार्गदर्शक को श्रद्धाजंलि समर्पित की। मौके पर सत्यनारायण स्वामी, सुग्रीव प्रसाद सिंह, सचितानंद सिह, योगेंद्र सिह, डॉ. दिनेश शर्मा, जगरोपन सिह, सूर्यनाथ सिह, विमल पांडेय, शिवकुमार सिह, वीरेंद्र सिंह, शिवमुनि सिह, शिवकुमार मौर्या, रामावतार मौर्या, रामफेव सिह, धर्मेंद्र कुमार, चांदी सिह, सुदर्शन सिह, मनोज विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post