सासाराम -जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में रविवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। छोटे भाई के तिलक की तैयारी में जुटे अभिनंदन पासवान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात तब हुई जब वे रिश्तेदारों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। बाइक सवार दो हमलावरों ने रात करीब 3 बजे घटना को अंजाम दिया।
परिवार में शादी की तैयारी पूरे जोरों पर थी और घर मेहमानों से भरा था, लेकिन इस हादसे ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया। जहां घर में खुशी और उत्साह था, अब वहां गम और सन्नाटा पसरा है। रिश्तेदार अब शादी की जगह अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर जिले में अपराधियों के बेखौफ होने की तस्वीर सामने रख दी है।