ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जमीन के झगड़े में घायल औरत की मौत पर बवाल, लाश लेकर आरोपी के दरवाजे पहुंचे परिजन.


 


महराजगंज-पनियरा नरकटहां के तरकुलहिया टोला में जमीन के झगड़े में घायल मनरावती देवी के मरते ही गांव में बवाल मच गइल। रविवार को घर वाले लाश लेकर सीधा आरोपी के घर के सामने पहुंच गए और वहीं  दफनाने की कोशिश में लग गए। इतना सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस भी दौड़ के पहुंची, लेकिन देर शाम तक दाह-संस्कार नही हो सका।

प्राप्त खबर के  अनुसार कि मनरावती देवी के 10 महीना पहले पटीदार लोग जमीन के झगड़े में पीट के घायल कर दिए। परिवार वालो का कहना है कि उसी चोट के घाव से कैंसर बन गया और आखिरकार इलाज कराते करते शनिवार शाम को उनकी मौत हो गई।

रविवार के भोर में लाश जब गांव आया तो  घर वाले मन बना लिये कि जब तक आरोपी लोग खेत बैनामा नही करेंगे तब तक मां का दाह नही करेंगे । मनरावती के बेटी प्रमिला और बेटा राजकुमार साफ कहे कि लेकिन पुलिस ढिलाई किया। अब खेत बैनामा होगा  तब माई का लाश उठाएंगे।

थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह कहे कि पहले के मारपीट में मुकदमा दर्ज है। अगर अब फिर से तहरीर मिलेगी तो जांच-पड़ताल की कार्रवाई होगी। फिलहाल गांव में पुलिस फोर्स तैनात ही  और माहौल शांत है।

         प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post