ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की हुई दर्दनाक मौत.






महराजगंज-जनपद के नौतनवा क्षेत्र के गांव मुड़िला में एक दुखद घटना सामने आई है। रविवार शाम करीब 5 बजे खेत में सब्जी की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे 40 वर्षीय किसान संजय यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, संजय यादव डंडा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान गरज और तेज आवाज के साथ बारिश शुरू हो गई। दुर्भाग्यवश, अचानक आकाशीय बिजली गिरी और संजय यादव उसकी चपेट में आ गए।


आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें आनन-फानन में नौतनवा कस्बे के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से संजय यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके परिवार में पत्नी उर्मिला, 18 वर्षीय बेटा विशलदेव, 16 वर्षीय बेटा किशन देव और 13 वर्षीय बेटी लक्ष्मी हैं।

घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकाशीय बिजली से मौत की पुष्टि होने के बाद मृतक के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

        प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post