महराजगंज-जनपद में फरेंदा तहसील क्षेत्र से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां के ग्राम सभा बरातगाढ़ा में एक युवती ने स्थानीय लेखपाल उपेंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। युवती ने विडियो में आरोप लगाया है कि लेखपाल ने 30,000 रुपये की रिश्वत लेकर उसकी जमीन पर जबरन दूसरे व्यक्ति को कब्जा दिला दिया है।
खबर के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवती ने गाटा संख्या 1644 का हवाला देते हुए बताया कि उसकी भूमि पर जबरन कब्जा कराया गया है और विरोध करने पर लेखपाल ने उसे डांटकर भगा दिया। इस मामले में युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखपाल उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मामला जमीन के बंटवारे से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि संबंधित जमीन के नौ हिस्सेदार हैं, जिनमें से आठ संतुष्ट हैं, जबकि केवल एक पक्ष ही असंतुष्ट है। लेखपाल ने कहा कि वह पुलिस बल के साथ पैमाइश कराने गए थे और पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी किया आरोपों का खंडन इसके अलावा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने भी युवती के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर युवती का कब्जा था, वहां के पेड़ वह पहले ही बेच चुकी है। साथ ही बताया कि उक्त भूमि का कुछ हिस्सा सरकारी है और युवती को पहले ही नोटिस जारी किया गया था।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि युवती द्वारा वीडियो वायरल किया गया है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। अगर पीड़िता कोई लिखित शिकायत देती है तो मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। बता दें कि युवती ने लेखपाल उपेंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल होने के बाद, इसपर जल्द कार्रवाई होने की संभावना है। जबकि, लेखपाल ने युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप खारिज कर दिए हैं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।

