संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP
दिनांक 17/05/2025 को मुफस्सिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एस.एस. कॉलनी, बकरी फार्म के पास जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है।
प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से पांच खोखे बरामद हुए।इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-457/25, दिनांक 18/05/2025 के तहत बी. एन.एस. की धारा 190/191(2)/191(3)/109/125/122(1)/122(2)/111(3)/111 (4) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 (9) और 27 में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें मुफस्सिल थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी, तकनीकी शाखा, गया तथा STF के पुलिस पदाधिकारी /कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं तकनीकी अनुसंधान कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई। तत्पश्चात लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए सीताकुंड बाईपास के पास से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा उनकी निशानदेही पर घटनास्थल बकरी फार्म की दक्षिणी सीमा के बाहर से एक अतिरिक्त मोबाइल, 24,500 रुपये नकद तथा एक क्रेटा कार भी बरामद की गई।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।
मो० कमरान, पि० मो० अमानुल्ला, सा० पंचायती अखाड़ा मोर्या घाट, थाना कोतवाली, श्रवण चौधरी, पि० आनंद चौधरी, दीपु मालाकार,पि० गणेश मालाकार,
रंजीत चौधरी,पि० रतन चौधरी,
प्रकाश पासवान,पि० विजय पासवान, सभी सा० भदेजा, थाना मुफस्सिल, जिला गया।
बरामद सामान।
खोखा-05
मोबाईल-06 क्रेटा कार-01 नगद-24,500/- रूपया
श्रवण चौधरी का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सूचना अनुसार मुफस्सिल थाना कांड संख्या-931/24, दिनांक-21/10/2024, धारा-190/191(3)/109/117(2)/303(2)/351/352 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।मुफस्सिल थाना कांड संख्या-947/24, दिनांक-24/10/2024, धारा-190/191(2)/191(3) /109/303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111/125/131/121 (1)/121 (2) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-507/249, दिनांक 14/06/2024, धारा-147/148/149/387 /307/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। मुफस्सिल थाना कांड संख्या-353/23, दिनांक-23/03/2023, धारा-341/323/325/149/427/504/506/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।मुफस्सिल थाना कांड संख्या-80/20, दिनांक-02/03/2020, धारा-188/34 भा०द०वि० एवं 03 प्रेवेंशन of डैमेज पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-516/19, दिनांक 14/12/2019, धारा-147/148/149/385 / 308 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। मुफस्सिल थाना कांड संख्या-398/19, दिनांक-25/08/2019, धारा-447/354/384/504 /506/34 भा०८०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। मुफस्सिल थाना कांड संख्या-343/19, दिनांक-24/07/2019, धारा-341/323/307/379 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट।
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-337/19, दिनांक-19/07/2019, धारा-307/34 भा०द०वि०।
