ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया पुलिस एवं CRPF के संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए आई०ई०डी०बम को कोरडेक्स वायर के साथ किया बरामद।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP

 दिनांक-17/05/2025 को गया पुलिस को सूचना मिली कि लुटुआ थानान्तर्गत अंमबाही एवं भूसिया जंगल में नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है।वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में लुटुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं सी०आर०पी०एफ० के पदाधिकारी/कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हे विशेष छापेमारी  तलाशी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा अंमबाही एवं भूसिया जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान असुरैन बांध के पास से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए अवैध 03 सिरीज आई०ई०डी० (वजन 2.5 कि0ग्राम) कोरडेक्स वायर के साथ बरामद किया गया। जिसे मौके पर मौजुद बम निरोधक दस्ता के द्वारा उक्त आई०ई०डी० को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। इस संबंध में लुटुआ थाना कांड सं0 16/25, दिनांक 17/05/2025, घारा 3/4/5 एक्सपलोसिव सबस्टेन्सेस Act & 16/18/20 UAP Act. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 इस बरामदगी से नक्सली गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के चलते ऐसी प्रभावी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।


बरामद सामान। आई०ई०डी०-03 (वजन 2.5 कि०ग्राम)

Post a Comment

Previous Post Next Post