संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 19/05/25 को ऑपरेशन रेड के तहत् अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु रेल परिक्षेत्र में राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष दानापुर के द्वारा रेल मदद संदर्भ, संख्या-2025051904161 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ की गाड़ी सं0-22450 के कोच सं० बी० 2 के बर्थ सं0-41 के यात्री के द्वारा अपने निजी मोबाईल नम्बर से बताया गया की ट्रेन में सहयात्री शराब लेकर चल रहे है। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल पाटलीपुत्रा द्वारा उक्त गाड़ी को एटेण्ड किया गया। उक्त गाड़ी के कोच में चेकिंग के दौरान 06 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया जो पुलिस बल को देखकर घबराने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त 06 व्यक्तियों पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नही दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. राज कुमार उम्र 35 वर्ष पि०-स्व०रामेशवर साव, ग्राम-खपटैलचक, पो०-परसा बाजार, थाना-परसा बाजार, जिला-पटना। 02. नितीष कुमार उम्र 19 वर्ष पिता-संजय राय, ग्राम-महुआरी बगीचा पो० सराय, थाना-मनेर, जिला-पटना। 03. साहिल कुमार उम्र 19 वर्ष पि० स्व० कन्हैया प्रसाद, ग्राम नेऊरा, पो० नेऊरा, जिला-पटना। 04 विकास कुमार उम्र 18 वर्ष पि० राज कुमार राय, ग्राम+पो०+थाना- नेऊरा, जिला-पटना। 05 रहिस कुमार उम्र 19 वर्ष पि० बेधु राय, ग्राम-महमदपुर कुर्जी, पो०-महमदपुर, थाना-फुलबारी, जिला-पटना। एवं 06. गौरव कुमार उम्र 19 वर्ष पि० अवधेश राय, ग्राम कोरजीचक, पो०-महमदपुर, थाना-फुलवारी, जिला-पटना बताया गया। जमा तलाषी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी के पास के पितु बैग से कुल 64.095 लीटर विदेषी शराब बरामद किया गया। उक्त शराब के बारे में पुछने पर बताया गया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्यन से शराब लेकर चढे थे और हम लोग यह शराब अपने घर के आस-पास के इलाके में ले जाकर बेचते है।
इस संबंध में रेल थाना पाटलीपुत्रा कांड सं0-31/26, दिनांक-19/05/25 धारा-30) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संषोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान:-
64.095 लीटर विदेषी शराब (कुल अनुमानित राषि-लगभग 84,096/- रूपया।
