ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्राली ट्रैक्टर और अर्टिगा के भीषण दुर्घटना में दो की मौत, आठ घायल.

 



महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसहियां खुर्द गांव के समीप गोरखपुर-महराजगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।मृतकों की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के तूरा बाजार भगवानपुर निवासी ड्राइवर अलीम (55 वर्ष, पुत्र सुकुरुल्लाह खान) और उसी गांव के गोबरी (50 वर्ष, पुत्र बगेदु) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अर्टिगा कार (UP 53 EM 1376) में सवार लोग गोरखपुर के कैथवलिया से महराजगंज के शिकारपुर क्षेत्र के पड़री बाजार में बारात समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बसहियां खुर्द के समीप उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रॉली ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर अलीम और आगे की सीट पर बैठे गोबरी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और लोग मदद के लिए दौड़े।सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई और कार को काटकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अलीम को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। CHC परतावल के डॉक्टर अमित कुमार ने उसकी मौत की पुष्टि की।हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायलों की पहचान गोबरी कन्नौजिया (50), अंकित (18), अभिजीत (14), अलीम खान (55) और गोबरी (50, पुत्र बदरु) के रूप में हुई है।मृतक ड्राइवर अलीम के पिता सुकुरुल्लाह खान ने बताया कि उनकि उनके बेटे समेत कुल सात लोग बारात में शामिल होने जा रहे थे, जिनमें से दो की मौत और चार गंभीर घायल हुए हैं। इस हृदयविदारक घटना से तूरा बाजार भगवानपुर और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

        प्रभारी महाराजगंज

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post