ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जहरीले सांप के काटने से हुई महिला की मौत,शोक में डूबा परिवार.




महराजगंज-विकासखंड परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित में सर्पदंश की दर्दनाक घटना ने परिजनों को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव की बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी (65) दोपहर करीब दो बजे खेत में काम करने गई थीं, तभी अचानक एक विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस, जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने कैलाशी देवी को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना से ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और राहत दिलाने की मांग की है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने बरसात और गर्मी के मौसम में बढ़ती सर्पदंश की घटनाओं को देखते हुए लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।  खेतों और झाड़ियों में काम करते समय पक्के जूते पहनने और सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक में समय गंवाए बिना तत्काल चिकित्सकीय उपचार कराने की सलाह दी है।

          प्रभारी महराजगंज

             कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post