संजय तिवारी।
डेहरी ऑन सोन रोहतास)- नगर भाजपा कार्यालय पीएनबी बैंक के समीप रविवार को चेनारी विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष दीपक कश्यप ने की। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण अध्यक्ष विवेक बहादुर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला भाजपा कोषाध्यक्ष व चेनारी विधानसभा प्रभारी आनंद कुमार पांडेय उपस्थित हुए। क्षेत्र से आए हुए सभी अध्यक्ष एवं महामंत्री को बताते हुए पांडेय ने कहा कि आगामी 7 मई को बिहार के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के सासाराम भाजपा कार्यालय में आगमन को लेकर तैयारी बैठक की गई। जिसमें अध्यक्ष एवं महामंत्री को विशेष रूप से सासाराम पहुंचने को कहा गया। पांडेय ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार प्रदेश के आह्वान पर छूटे हुए बुथ एवं बी एल ए 2 फॉर्मेट को शीघ्र भरना है। इसके अलावा प्रत्येक पंचायत में अध्यक्ष और पंचायत प्रभारी का भी शीघ्र चयन करना है। मौके पर नवहट्टा मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, महामंत्री सुनील कुमार शर्मा, अजय सिंह, अमरनाथ सिंह, कृष्णा मेहता समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।