ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

NEET UG 2025 परीक्षा को लेकर प्रशासन पुलिस की तत्परता के बीच कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।




सासाराम  -जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक  जारी इस परीक्षा में 3 घंटे पहले से ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर जांच के साथ प्रवेश की अनुमति दी गई थी।प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचने का जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ।


जिले के कुल 6 परीक्षा केंद्रों में 5 सासाराम अनुमंडल तथा 1 डिहरी अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने को लेकर कड़ी चौकसी के बीच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि 3144 में 3069 परीक्षार्थी शामिल हुए  75 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post