ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पीएम श्री विद्यालय घिनापुर दमदम में समर कैंप का हुआ आयोजन.





एटीएच न्यूज़ 11 से अखिलेश सिंह की रिपोर्ट.

प्रतापगढ़:-गौरा ब्लॉक के अंतर्गत पी एम श्री विद्यालय घिनापुर दमदम में समर कैंप का आयोजन बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर किया गया.आयोजन में मुख्य भूमिका प्रधानाध्यापक अमरपाल यादवके साथ ग्राम प्रधान हरिलाल बिन्द बीडीसी शिव शंकर सरोज ए एन एम श्रीमती सुदामाआंगन वाड़ी तथा भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति समर कैंप में  रही. वही प्रधानाध्यापकअमरपाल यादव अपने दोनों सहायक अनुदेशनश्रीमती रामा मिश्रा क्रांति यादव भी उपस्थित रहे विद्यालय में बच्चों की अच्छी उपस्थित अभिभावकों की अच्छी उपस्थित तथा प्रधानाध्यापक की मेहनत लगन से समर कैंप का आयोजन पूर्णता सफल हुआ .कैंप के दौरान बच्चों ने वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  अभिभावकों के चेहरे पर खुशी का माहौल के साथ तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय गूंज उठा.

Post a Comment

Previous Post Next Post