ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सिविल कोर्ट से निकाली गई प्रभात फेरी.



सासाराम (रोहतास) शुक्रवार 30 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में स्थानीय सिविल कोर्ट से प्रभात फेरी निकाली गई।


प्रभात फेरी को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अनुज कुमार जैन, प्राधिकार के सचिव कुमार कृष्ण देव, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सचिन कुमार मिश्रा एवं अन्य  न्यायिक पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला जज ने बताया कि प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना एवं समाज को नशा मुक्ति करना है। प्रभात फेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वालंटियर, न्यायालय कर्मी सहित अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post