ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रोहतास के बिक्रमगंज में गरजे प्रधानमंत्री मोदी।

 




रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


बिक्रमगंज/रोहतास:-आज दिनांक 30-05-2025 दिन शुक्रवार को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली सफलता के पश्चात बिहार की पुण्यभूमि पर पहली बार पधारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी का हम हृदय की गहराइयों से  अभार प्रकट करते हैं।

आज बिक्रमगंज की ऐतिहासिक जनसभा में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ₹48,500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर बिहार के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक नई रफ्तार दी है। इनमें ऊर्जा, सड़क, रेल, शिक्षा सहित अनेक बुनियादी योजनाएं शामिल हैं जो राज्य की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगी।


यह प्रधानमंत्री जी का बिहारवासियों के प्रति दृढ़ संकल्प और संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक है। उनके नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को निरंतर छू रहा है।


इस ऐतिहासिक जनसभा की सफलता में योगदान देने वाले शाहाबाद की जागरूक जनता और भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को सादर नमन और धन्यवाद।


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार, विकसित बिहार की ओर अग्रसर होकर “विकसित भारत” के संकल्प में अहम भूमिका निभाने को तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post