ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दानापुर रेल डीएसपी प्रशांत कुमार को भावभीनी विदाई, अमृतेंदु ठाकुर बोले- "प्रेरणादायी रहा कार्यकाल".



दानापुर। दानापुर रेलवे पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर माहौल भावुक रहा, जहां उनके सहयोगियों ने उनके उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

समारोह में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, सहायक सुरक्षा आयुक्त सैयद नेहाल हसन, बक्सर आरपीएफ के कुंदन कुमार, बक्सर जीआरपी के रंजीत कुमार, आरा आरपीएफ के दीपक कुमार, आरा जीआरपी के रणधीर कुमार, बिहटा जीआरपी की आरती सिंह, दानापुर आरपीएफ के बरनवाल, दानापुर जीआरपी के सुधीर कुमार सिंह, पटना आरपीएफ के शंकर अजय पटेल और जीआरपी अधिकारी राजेश कुमार समेत कई थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सभी ने प्रशांत कुमार को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि प्रशांत कुमार का तबादला अब पटना ट्रैफिक-4 में किया गया है। उनकी जगह रोहतास जिले में कार्यरत किरण राज को दानापुर रेलवे पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।

अपने संबोधन में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा, "प्रशांत कुमार का कार्यकाल पूरी टीम के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने पाटलिपुत्र जंक्शन से लेकर बक्सर स्टेशन तक जीआरपी की कार्यशैली में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। उनके नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई और टीम भावना के साथ सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया गया। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा।"

विदाई समारोह में प्रशांत कुमार ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, "यह कार्यकाल मेरे लिए बेहद यादगार रहा। साथियों के सहयोग और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से हर चुनौती पार कर सका। मैं सभी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि जीआरपी टीम भविष्य में भी समर्पण और उत्साह से कार्य करती रहेगी।"

Post a Comment

Previous Post Next Post